Abhimanyu Mithun became the first Karnataka bowler to take a hat-trick in the Vijay Hazare Trophy when he dismissed Murugan Ashwin on the penultimate delivery of the 50th over in the final in Bengaluru. Mithun also became only 2nd player with hat-tricks in both Ranji Trophy and Vijay Hazare Trophy.
कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने इतिहास रच दिया है. अभिमन्यु मिथुन ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. तामिलनाडू के खिलाफ मिथुन ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए. दिलचस्प बात ये है कि अभिमन्यु मिथुन ने हैट्रिक लेने के कारनामा खिताबी मुकाबले में किया है. इतना ही नहीं, अपने 30वें जन्मदिन पर कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने हैट्रिक ली है. अभिमन्यु मिथुन ने तामिलनाडू की पारी के आखिरी ओवर में ये उपलब्धि हासिल की है. आपको बता दें, बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तामिलनाडू और कर्नाटक के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है.
#AbhimanyuMithun #TamilNadu #VijayHazareTrophy